राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न


संवाददाता जन धमाका टाइम्स

 कल दिनांक 27 जुलाई 2024 को जनपद जौनपुर के प्रतिष्ठित मैरिज  लान मां शीतला पैलेस  मे राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष श्री विनय जायसवाल जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया l
    जिसमें निम्न पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण किया  शनि उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष,  मोतीलाल सोनी जिला महासचिव, शिवेश सैनी जिला संगठन प्रभारी, प्रदीप उपाध्याय जिला प्रवक्ता, रजनीश मौर्य जिला संचालन समिति सदस्य, राजेश जायसवाल जिला वरिष्ठ संरक्षक, सुजीत मौर्य जिला सलाहकार समिति सदस्य, राहुल राजभर जिला संयोजक, प्रभात यादव जिला कार्यकारी सदस्य,  अंकित मौर्य जिला महामंत्री, विजय अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी, प्रवीण कुमार बिंद नगर महामंत्री, विक्की श्रीवास्तव नगर सोशल मीडिया प्रभारी, मनीष सिंह ब्लॉक प्रभारी करंजा कला,  सत्य सिंह ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य सिरकोनी, आशीष साहू जिला कार्यकारी सदस्य, संजय पंडा नगर सचिव, शिवाकांत शुक्ला नगर संयोजक, दिलीप खरवार तहसील प्रभारी बदलापुर, रितेश मोदनवाल ब्लॉक कार्यकारी सदस्य सिरकोनी, समृद्ध यादव नगर सलाहकार सदस्य, गौरव सिंह ब्लॉक संयोजक जलालपुर, जयप्रकाश यादव ब्लॉक सचिव धारमपुर ,एमपी शुक्ला जिला वरिष्ठ संरक्षक, रविकांत जी नगर संचालन समिति सदस्य, डॉक्टर दिनेश मौर्य तहसील सचिव बदलापुर, जमील अहमद ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य बदलापुर, हर्ष कुमार चौबे ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य सिरकोनी, इत्यादि लोगों को संगठन की गोपनीयता एवं कार्य की शपथ दिलाई गईl
    राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के यशस्वी प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय जयसवाल जी ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए  संगठन को आम जनमानस के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं का शासन एवं प्रशासन के माध्यम से निस्तारण करने पर विशेष बल दिया और जौनपुर जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने पर भी  अंकुश लगाया जाएगा l प्रोग्राम के आखिरी में शिवेश सैनी जी ने मां शीतला का फोटो एवं चुनरी के रूप में स्मृति चिन्ह देकर लोगों को सम्मानित कियाl मंच संचालन जिला प्रवक्ता प्रदीप उपाध्याय जी ने किया l उन्होंने संगठन के बारे में भी लोगों को अवगत कराया l जिला उपाध्यक्ष सनी उपाध्याय जी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की l

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव