माड़ियाहूँ में कारगिल विजय दिवस पर निकला गया मशाल जुलुस।
मडियाहूं जौनपुर स्थानीय नगर में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और बंदे मातरम नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
गुरुवार की शाम मशाल जुलूस गोला बाजार रामलीला मैदान से सभी लोगों ने हाथ में मसाला लेकर पैदल वंदे मातरम भारत माता की जय लगाते हुए कोतवाली गांधी तिराहे पर समापन हुआ।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जो हमारे सैनिक़ो ने जो पराक्रम की विजय गाथा लिखी उसके लिए समस्त भारतवासी सदैव उन शहीदों के ऋणी रहेंगे , जिन्होंने अपने रक्त से कारगिल युद्ध के विजय के परचम को लहराया था। सैनिकों की शहादत की वजह आज हम सब अपने परिवार जनों के साथ सुखमय जीवन जीते हैं। युद्ध में शहीद हुए शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हूं।
Comments
Post a Comment