प्रदेश में हुए आईपीएल कबड्डी प्रतियोगिता में मडियाहूं के लाल ने किया नाम रोशनपीजी कालेज माड़ियाहू के दो छात्रों ने तहसील के साथ-साथ जिले का बढ़ाया मान।


बृजेश सिंह जन धमाका टाइम्स मडियाहूं


मडियाहूं जौनपुर  स्थानीय नगर के खैरुद्दीन गंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मडियाहूं के दो छात्रों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित कबड्डी लीग चैंपियनशिप.. आईपीएल प्रतियोगिता में कुल 55 मैच खेले गए, 25 जुलाई 2024 को देर शाम फाइनल मुकाबला लखनऊ लाइंस एवं संगम चैलेंज के बीच हुआ जिसमें जिसमें लायंस चैलेंजर्स ने संगम चैलेंजर्स को पराजित कर आईपीएल का खिताब जीता.. विजेता टीम में मडियाहू पीजी कॉलेज के दो छात्र अमन और शुभम टीम के सदस्य रहे जिसमें अमन को 10 लख रुपए का सर्वोत्तम डिफेंडर्स का पुरस्कार मिला दूसरे छात्र शुभम कुमार ने रेड करते हुए मडियाहूं पीजी कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन किया।
मडियाहूं  पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के प्राचार्य  प्रो एसके पाठक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए मडियाहूं पीजी कॉलेज के दो छात्र अमन और शिवम व कोच रविचंद्र को 15 अगस्त के अवसर पर महाविद्यालय में सम्मानित करने का निर्णय लिया। छात्रों के उत्साहवर्धन एवं सहयोग के लिए क्रीडा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश राव और सहायक  डॉक्टर अरुण कुमार को बधाई दिया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव