आर0पी0एफ0 जवानों की हत्या करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 30.अगस्त 2024 को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र थाना गहमर गाजीपुर मय हमराहियान तथा थाना आर0पी0एफ0 पी0डी0डी0यू0 के उ0नि0 संदीप कुमार व उ0नि0 अश्वनी कुमार रे0सु0ब0 द्वारा गहमर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त रवि कुमार कहार पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी मकान सं. 34 वार्ड सं. 19 नीमताला रोड छोटीखगौल थाना खगौल जिला पटना (बिहार) उम्र लगभग 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त था, को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के कारण के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 20 अगस्त 2024 को आरपीएफ के दो आरक्षी को मारकर ट्रेन से बाहर फेंक देने के कारित।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र ,
उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य चौकी प्रभारी सेवराई ,
उ0नि0 संदीप कुमार रे0सु0ब0 पं0दीन दयाल उपाध्याय ,
उ0नि0 अश्वनी कुमार रे0सु0ब0 पं0दीनदयाल उपाध्याय,
कांस्टेबल अमित कुमार मौर्य ,
, महिपाल गौड़ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment