अध्यक्ष नहीं सेवक चुने अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव


संवाददाता जन धमाका टाइम्स

सिविल कोर्ट जौनपुर| बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव ने किया नामांकन उनसे बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की 2010 से 2012 तक सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के मंत्री पद पर भी वह रह चुके हैं| और उस कार्यकाल में भी उनके द्वारा अधिवक्ताओं की हर सुख दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, अधिवक्ताओं के साथ आए दिन हो रही बदसलूकी से बहुत आहत है| अधिवक्ताओं से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि यदि आज भी किसी अधिवक्ता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या थाने चौकी या और कोई समस्या होती है तो बार के अध्यक्ष और मंत्री को न खोज कर हम लोग सुभाष चंद्र यादव जी के पास आते हैंl और उनके द्वारा तुरंत उस समस्या का समाधान कराया जाता हैl नये अधिवक्ताओं में इनको लेकर काफी सम्मान दिखा यादव जी द्वारा कहा गया कि यदि अधिवक्ता भाइयों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ और अध्यक्ष पद पर उन्हें चुना गया तो एक महीने के अंदर अपने अधिवक्ता भाइयों के सम्मान बढ़ाने का कार्य किया जाएगा| चाहे वह थाना, चौकी हो या फिर तहसील हो उनके द्वारा यह भी कहा गया कि 2012 में अधिवक्ता चेंबर का नक्शा पास कर दिया गया है| किंतु उसके बाद से अवसर उनको नहीं प्राप्त हुआ जिससे आज तक उसका पैसा नहीं पास हो पाया यदि वह जीतते हैं| तो प्रथम वरीयता से अधिवक्ता चैंबर की बिल्डिंग व प्रशाधन की व्यवस्था पर कार्य करेंगे उनके द्वारा बताया गया कि तीन मंजिला की इमारत नक्से में प्रस्तावित है| जो की प्रशाधन के साथ बनना है| और अंत में अपने सभी अधिवक्ता बंधुओ से अनुरोध किया की एक बार अध्यक्ष नहीं सेवक चुने और यह विश्वास भी दिलाया कि यदि किसी अधिवक्ता भाई को कोई आवश्यकता पड़ती है| तो सबसे पहले हम खड़े होते हैं और खड़े रहेंगे|

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव