श्री उमेशो नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहा है श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

संवाददाता जन धमाका टाइम्स
जौनपुर श्री उमेशो नाथ मंदिर प्रांगण राजसमंडल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की द्वितीय दिवस पर कथा व्यास आचार्य रविंद्र द्विवेदी जी संत महात्माओं की महिमा एवं संत महात्माओं का समाज में योगदान के बारे में बताया उन्होंने व्यास जी द्वारा स्वरचित भजन

*"हम महलों के नही वासी, कुटिया के निवासी है। हरिद्वार बसा उत्तर पश्चिम प्रयाग पावन, दक्षिण विंध्याचल नगरी पूरब में काशी है।"*

भजन को सुनते ही वहा उपस्थित जन समुदाय भाव विभोर हो झूमने लगे कथा क्रम में संत कृपा से नारद जी का जन्म सुकदेव जी का जन्म समाज कल्याण के लिए हुआ। इस अवसर पर महन्त महेंद्र दास त्यागी  जी भी कथा सुनकर भाव विभोर दिखे। राष्ट्रीय संत योगीराज पागल बाबा की भी उपस्थित प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर बनी है। यज्ञ के मुख्य यजमान स्वप्निल अंबुज श्रीवास्तव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस यज्ञ में पं. राजेंद्र द्विवेदी, पं. जयप्रकाश मिश्र, पं. राघव दास, पं. अखिलेश मिश्र, पं. सुभाष चंद्र दुबे, पं. राजीव तिवारी द्वारा जप पाठ किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव