जिला सूचना अधिकारी के आवास से लाखों की चोरी


संवाददाता जन धमाका टाइम्स

 जौनपुर । जिला सूचना अधिकारी के सरकारी आवास पर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर पार कर दिया। सूचना पर  पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल किया।  घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के पास की है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ट्रांजिक कॉलोनी में जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय अपने घर का ताला बंद करके वाराणसी चली गई थी।  घर में किसी की न होने के चलते चोरों ने उनके आवास को निशाना बनाया औरन ताला तोड़कर घर में रखे लाखों जेवरात उठा ले गए । घटना की जानकारी मिलते ही जिला सूचना अधिकारी घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया। उन्होने बताया कि शनिवार रविवार की छुट्टी होने के चलते वाराणसी गए थे और सोंमवार को सुबह कॉलोनी के लोगों ने गेट का ताला टूटा देखा तो हमें फोन करके बताया कि   घर के गेट का ताला टूटा हुआ है तो वाराणसी से तत्काल जौनपुर पहुंची तो देखा घर में रखा जेवरात उठा ले गए, कितने का सामान चोरी गया है, अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव