मल्हनी बाजार में चाकू से जानलेवा हमला किया गया बाल बाल बची महिला


थाना सरपतहा ब्लाक सुयीथा कला के अंतर्गत डीह असरफाबाद से आठ लोग अंतिम  विदाई में सम्मिलित होने मल्हनी निवासी अपने रिश्तेदार के यहां मौत होने पर आ  रहे थे। बाइक सवार दो लोग से सामान्य टक्कर होने से दोनो पक्षों में कहा सुनी हुई मामला शांत हो गया उसके बाद वह लोग कुछ लोग को बुलाकर लगभग 10,12, लोग दुबारा गाड़ी रोक कर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिए 8 लोगो में  राकेश कुमार अग्रहरी पुत्र राम अवध उम्र 32 , रमेश चंद्र अग्रहरी 44, बीना देवी पत्नी रमेश 39, बेटी नेहा 19 , निखिल , 17 अनुराग,13 को  चोटिल कर घायल कर दिए और उनके कार पर लगे जय श्री राम का झंडा को दिखाते हुए कट्टरता से जुड़ी गाली देने लगे सबका इलाज चल रहा है। इमरान पुत्र मो.सईद अफलेपुर, आहद पुत्र जुनैद, सहजादे पुत्र सगीर , वकील कुमार पुत्र राम अवध, आकाश  उर्फ लालू यादव पुत्र शिव पूजन के नाम एफआईआर दर्ज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि 2 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव