नवागत कोतवाली प्रभारी ने संभाला कार्य भार।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दर्जनों उप निरीक्षकों एवं निरीक्षकों का एक थाने से दूसरे थाने स्थानांतरण किया गया। इस क्रम में जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत पवन कुमार उपाध्याय को रेवतीपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया, तथा रेवतीपुर से कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद में शैलेश कुमार मिश्रा को बनाया गया। कोतवाली प्रभारी ने कल दिनांक 29 को अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया। बताते चलें कि पत्रकारों से बातचीत करें दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। किसी भी अवैधानिक गतिविधियों के प्रति सशक्त कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि नवागत कोतवाली प्रभारी ने कई थानों पर अपनी सेवा प्रदान की है, तथा थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद पर उनकी यह आठवीं पोस्टिंग है।
Comments
Post a Comment