डाक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत


ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।


गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत क्षेत्र में गाजीपुर भरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आज सुबह लगभग 6:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक 16 वर्षीय छात्रा, नेहा यादव, जो साइकिल पर कोचिंग जा रही थी, को डाक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ग्राम गौसपुर निवासिनी नेहा यादव पुत्री सूरज सिंह यादव उम्र लगभग 16 वर्ष अष्ट शहीद इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा, जब तिवारीपुर स्थित एम जे आर पी स्कूल के पास पहुंची, तभी मोहम्मदाबाद से गाजीपुर की ओर जा रही डाक वाहन उसे रौंदते हुए निकल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय और हल्का निरीक्षक राम आश्रम यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया।

मृतक के पिता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। घटना के बाद अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में प्रबंधक अवध बिहारी राय, प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरि, शिक्षकों और छात्रों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव