आजमगढ़ में डिप्लोमा फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ हुआ।


श्याम ननरायन मौर्य आजमगढ़


डिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएशन जनपद शाखा आजमगढ़ के तत्वाधान में नेहरु हाल के सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, अपरनिदेशक आज‌मगढ़ मण्डल आजमगढ़ एवं प्रदेश संरक्षक कुंवर हृदयानन्द श्री सिंह तथा फार्मेसी अधिकारी लल्लन राय व अध्यक्षता कर रहे श्री आर. पी. गौतम मौजूद रहे। सभागार में जनपद के समस्त फार्मासिस्ट, चीफ फार्मासिस्ट तथा फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहे। सभागार में सर्वोदय फार्मेसी कालेज आजमगढ़, श्री दुर्गाजी फार्मेसी कालेज, माँ कौशिल्या फार्मेसी कालेज, डॉ. आर. एन. राय फार्मेसी कालेज आखापुर, विनायक फार्मेसी कालेज, शिवालिक फार्मेसी कालेज विजरवा तथा जयनाथ मेमो. फार्मेसी कालेज हरई रामपुर आजमगढ़ मौजूद रहे। मुख्य वक्ताओं ने फार्मासिस्ट दिवस पर वैश्विक गोष्ठी पर  अपने विचार रखे । मुख्य वक्ता शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुभाष यादव अरेवा के अध्यक्ष, पी.एन. सिंह मऊ, एच० एन० सिंह संरक्षक, ब्रह्मचारी राय अध्यक्ष, राजेन्द्र यादव जी सर्वोदय फार्मेसी के प्रबन्धक, अनिलराय DPRA मंत्री, रिषिदेव मौर्या DPA मंत्री ,रणविजय सिंह DPA अध्यक्ष, रामानन्द यादव DPRA अध्यक्ष, अनिल चौधरी फार्मासिस्ट आजमगढ़ तथा सफल संचालन शाह आलम सावरिया जी ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव