बलुआघाट थाना कोतवाली जौनपुर में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को व उसकी पत्नी के साथ किया गया मारपिट


संवाददाता जन धमाका टाइम्स

जौनपुर बलुआघाट । हसनजान पुत्र स्व० जलालुद्दीन बड़ा ही दबंग, गोलबन्द व झगडालू किस्म का व्यक्ति है, जो  पैतृक सम्पत्ति के बटवारे को लेकर रंजिश रखता है। वो आये दिन मो० अब्बास को नाना प्रकार के झूठे मुकदमें में फसाकर उसे पैतृक सम्पत्ति से बेदखल करना चाहता है तथा उसके इस काम में उसका साथ देने मो० उमर पुत्र मो० सफीक, मेहताब पुत्र निजामुद्दीन उर्दू बाजार, अनवारू पुत्र अज्ञात, नि० मो० अजमेरी जौनपुर फरीद पुत्र हरीस, नि०मो० मुफ्तीमोहल्ला थाना कोतवाली जिला जौनपुर दानिश पुत्र वशीम मो० तूतीपुर जौनपुर तथा 10-12 लोग अज्ञात उपरोक्त सभी लोग उसका साथ देते है। घटना दिनांक- 24.09.2024 ई० समय करीब 11 बजे सुबह की है जब
मो० अब्बास अपने मकान में अपने परिवार के साथ था तभी अचानक उपरोक्त सभी लोग व कुछ अन्य लोग हाथ में हथौड़ा फावडा लिये हसनजान के साथ मो० अब्बास के कब्जे में बनी दीवाल को जबरी मारकर तोडकर गिरा दिये जब मो० अब्बासने विरोध किया तो उपरोक्त सभी मुल्जिमानो ने मो० अब्बास को भद्दी भददी गालिया दिये ईट पत्थर फेककर व हथौडे से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे
मो० अब्बास के शरीर पर गम्भीर चोटे आयी मो० अब्बास को बचाने जब उसकी पत्नी आयी तो उसे भी लोगो ने बुरी तरह से मारा पीटा तथा 
मो० अब्बास को धमकी दिये कि जल्द से जल्द मकान खाली कर दो वरना तुमको और तुम्हारी बीबी को जान से मारकर खत्म कर देंगे मो० अब्बास और उसकी पत्नी को काफी बाँहरी व अन्दरुनी चोटे आयी। उपरोक्त मुल्जिमानो ने कमरे में जबरी घूसकर घेरलू सामान तोड डाले जिससे मो० अब्बास का लगभग 100000/- रू० (एक लाख) का नुकसान हो गया।मो० अब्बास की दीवार टूट जाने से प्रार्थी का परिवार असुरक्षित है घटना को अन्य बहुत से लोगों ने देखा और बीच बचाव किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव