जौनपुर- लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री आवास पर परिवार सहित लगातार 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 9000 बर्खास्त एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी बहाली की आस लगाये बैठे
हैं
विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स
सम्पूर्ण कर्मचारी की एक ही मांग हैं कि 9000 बर्खास्त कर्मचारियों की वेतन सहित बहाल किया जाय वेतन विसंगतियां दूर की जाये और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय एवं फर्जी केस टार्गेट को बंद किया जाए
बर्खास्त 9000 एम्बुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना के समय में प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से झुझ रहे देश को बचाने में कहीं न कहीं पूरे प्रदेश में जिस तरह से एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बिना अपने जान की चिंता किए और अपने परिवार की चिंता किए उत्तर प्रदेश की जनता का निःस्वार्थ सेवा दी इतना ही नहीं प्रधान मंत्री द्वारा देवदूत की उपाधि भी दी गयीं लेकिन यही देवदूत जब उत्तर प्रदेश संचालन कर रहीं सेवा प्रदाता कंपनी जी वे के ई एम आर आई से जो हैदराबादी कंपनी हैं अपने वेतन सहित श्रम विभाग तय न्यूनतम मजदूरी एवं ओवर टाइम सहित पी एफ भुगतान की बात कर अपना हक के लिए पूरे प्रदेश में एक एम्बुलेंस हड़ताल किये तो कम्पनी ने कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस अपनी मनमानी से बर्खास्त करना शुरू कर दिया सबसे सभी प्रदेश से लेकर मंडल एवं जिले को पदाधिकारियों को बर्खास्त किया और उसके बाद लगभग 9000 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और अपने को अच्छा साबित करने के लिए बिना प्रशिक्षण दिए हुए ड्राईवरों एवं इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निशियन की भर्ती कर ली और निकाले गए कर्मचारियों का वेतन पी एफ का पैसा हजम कर गयी हैं संगठन को तोड़ने का भी काम किया संगठन कई पदाधिकारी जेल गये कुछ लोगों महीने में कुछ 6 महीने और कुछ लोग सालों बाद जमानत पर छूटे उसके बाद से लगातार अवैध तरीके से निकाले जाने पर विधायक, संसद,मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, एवं मुख्यमंत्री से लगातार अपनी बहाली की गुहार लगाते रहे लेकिन संतोष जनक उत्तर ना मिलने पर प्रदेश कमेटी के द्वारा गाँधी गिरी अपनाते हुए 10 सितंबर से इटावा से पैदल न्याय यात्रा निकाली गयी जो 20 सितंबर को माननीय स्वास्थ्य मंत्री आवास पर सुबह 10 बजे पहुंची मंत्री जी से मुलाकात ना हो पाने पर अगले दिन जब मुलाकात हुयी तो उनके द्वारा आश्वासन मिठाई खिला कर यह दिया गया कि आपकी समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा हम आपके बहाली के लिए कंपनी को बुलाकर उससे वार्ता करेंगे लेकिन जब 10 दिन बीत गये कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं मिला तो प्रदेश कमेटी ने पूरे प्रदेश में एक साथ जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री जी को उनके आवास पर परिवार सहित हड़ताल पर बैठने का ज्ञापन दिया
उसके बाद 15/10/2024 को सुबह 7 बजे से 9000 बर्खास्त एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा उनके आवास पर भूख हड़ताल पर बैठ गए लेकिन 10 बजे सभी कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा इको गार्डन भेज दिया गया लेकिन पुनः एम्बुलेंस कर्माचारियों द्वारा 16/10/2024 को सुबह 7 बजे फिर उनके आवास पर सभी एम्बुलेंस कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए और कहें कि जब तक हमारी बहाली नहीं हो जाती हम कहीं नहीं जाएंगे लेकिन प्रशासन के उच्च पुलिस अधिकारियों कहा गया कि यह वी वी आई पी एरिया हैं यहाँ धारा 163 लगी रहती हैं जो पहले 144 के नाम से जानी जाती थी आप यहाँ अधिक संख्या में नहीं रह सकते हैं नहीं तो आपके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और नहीं मानोगे तो लाठीचार्ज भी हो सकता हैं लेकिन एम्बुलेंस कर्मी अपने जिद्द पर अड़े रहे फिर पुलिसकर्मियों के द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों को जबरन पुलिस बस में घसीटते हुए बैठाया गया और उसके बाद सभी एम्बुलेंस कर्मियों को बस में बैठा कर ईको गार्डन भेज दिया गया और बाद में प्रशासन की तरफ 5 सदस्य टीम को स्वास्थ्य मंत्री से मिलाया गया स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद पदाधिकारी इको गार्डन पहुंचे और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी कह रहे हैं कंपनी हमारी बात नहीं मान रहीं हैं फिर प्रदेश कमेटी द्वारा कहा गया कि आप स्वास्थ्य मंत्री हैं उसके साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री भी है क्या कंपनी आप से भी बड़ी हो गई हैं जो आपकी बात नहीं मान रहीं हैं क्या अब उत्तर प्रदेश में कंपनियां सरकार चलाएगी अब ब्रिटिश शासन होगा अभी यह? चिन्ह बना हुआ हैं उत्तर प्रदेश हम लोग कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा निःस्वार्थ भाव से की हैं आप हमारी पीड़ा को समझे 3 साल से हम दर दर की ठोकरें खा रहे अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे हैं क्या इसी दिन को देखने के लिए हमें देव दूत कहा गया था तब फिर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कहा गया कि हमने लेटर कंपनी को भेजा आप जाकर सेवा प्रदाता कंपनी से बात करो अब देखना यह क्या कोरोना योद्धा को सम्मान सहित वापसी होती हैं या उत्तर प्रदेश में अब एक और बार इस्ट इंडिया कंपनी की तरह मौजूदा एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी अपनी हुकूमत चलाएगी
Comments
Post a Comment