मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती रेनू गौड 22 अक्टूबर को एटा में*


    जन धमाका टाइम्स पी एस राजपूत 
एटा 


 उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण व गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इसी क्रम में दिनांक 22 अक्टूबर मंगलवार को मा० उ०प्र० राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार पूर्वान्ह 11 बजे से मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती रेनू गौड, के द्वारा महिला जनसुनवाई एवं इसके उपरान्त महिला बन्दीगृह, बालिका/महिला गृह का निरीक्षण किया जायेगा। 
          अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सत्यप्रकाश के निर्देशानुसार महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण के लिए कार्यवाही /व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी / मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। मा० पदाधिकाधिकारी के जनपद आगमन पर उनके अवस्थान सूइट / कक्ष आवंटन / अवस्थान व्यवस्था तथा मा० पदाधिकाधिकारी द्वारा जनसुनवाई हेतु पृथक कक्ष आवंटन हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, एटा / प्र०अ० वी०आई०पी० श्री राज कुमार मौर्य को, मा0 पदाधिकारी द्वारा जनसुनवाई के समय वांछित आख्या/सूचना सहित उपस्थित रहकर सहयोग हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी / DSWO सत्यम त्रिपाठी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह को पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा महिला थानाध्यक्ष सहित उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर महिला उत्पीड़न सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या (कृत कार्यवाही / अद्यतन स्थिति सहित) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना तथा महिला जनसुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नामित पुलिस अधिकारी के साथ प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली महिला थाना, एटा को नोडल अधिकारी / मजिस्ट्रेट की तैनात किया है। 
         उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारीगण सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम हेतु सुश्री भावना विमल, उप जिला मजिस्ट्रेट (न्या०), अलीगंज/जलेसर मो0- 7428878891 को उक्त कार्यक्रम का ओवरऑल नोडल अधिकारी नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया है कि वे मा० पदाधिकाधिकारी (श्रीमती रेनू गौड़, मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग दूरभाष- 9719791311) के जनपद अवस्थान के दौरान उनके साथ में रहकर महिला जनसुनवाई एवं महिला बन्दीगृह, बालिका/महिला गृह का निरीक्षण कार्यक्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव