ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। घटना तड़के सूअर लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। जहां बलिया वाराणसी पैसेंजर से एक लगभग 48 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रघुवरगंज उर्फ बिशुनपुरा निवासी अयोध्या प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लखन प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष अपने घर से सुबह 5 बजे अपने खेत को देखने के लिए निकला। वह अपनी खेत की देखभाल करके लौट रहा था ज्योंहि वह रेलवे लाइन पार कर रहा था कि उसी समय बलिया वाराणसी पैसेंजर की चपेट में आ गया ,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।नागरिकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी ।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा तथा उप निरीक्षक होरिल यादव सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे ,जहां उन्होंने मृतक की शिनाख्त की इसके तुरंत पश्चात परिजनों को सूचित किया गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर आए ,जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली ले आई और इसके तुरंत पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पौत्र श्रवन कुमार गुप्ता ने इस संदर्भ में थाना कोतवाली में तहरीर दी है।
Comments
Post a Comment