सड़क हादसे में साइकिल सवार किसान की गई जान
विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स
बरदह थाना क्षेत्र के राजेपूर के पास गुरुवार की शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी राजेपूर निवासी 32 वर्षीय राम अवतार खेती करते थे उन्हें खेत की सिंचाई करनी थी जिसके लिए वो डीजल लेने बरदह बाजार गए थे शाम को डीजल लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी साइकिल सवार राम अवतार और बाइक सवार 30 वर्षीय चंचल निवासी गोसाईपूर थाना बरदह घायल हो गए मौके पर पहुंची एन एच ए आई 1033 एम्बुलेंस गाड़ी संख्या आर जे 11 पी ए 4860 एम्बुलेंस पहुंचीं पायलट दीपक सिंह चौहान ई एम टी महेन्द्र कुमार 1033 एम्बुलेंस लेकर पहुँचे और घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने राम अवतार को मृत्यु घोषित कर दिया
Comments
Post a Comment