महिला सशक्तिकरण को लेकर हुआ आयोजन।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।आज दिनांक मिशन शक्ति 5 के दृष्टिदगत जनपद के थाना बरेसर
महिला_सशक्तिकरण व महिलाओं/बालिकाओं
की सुरक्षा हेतु शासन एवं @uppolice द्वारा क्रियाशील योजनाओं व सेवाओं की जानकारियां साझा की गयी। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं,महिला हेल्प लाइन नम्बरों (112,1090,181,108,1076,1098) व साइबर क्राइम की जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया। इस अवसर पर थाना बरेसर अंतर्गत क्षेत्र के काफी महिलाओं ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
Comments
Post a Comment