माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 68वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता
खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन समारोह एल. बी. एस. पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल अटरिया, गोपालापुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य "श्री विमल कुमार पांडेय" द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश स्तर पर "रिले रेस" सब जूनियर बालिका वर्ग में "सिल्वर पदक विजेता" खिलाड़ी "सोनाक्षी सिंह" कक्षा- 8वीं की छात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा विद्यालय के "शारीरिक शिक्षक" "विजय शंकर यादव" का भी स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे इसके साथ ही विद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं में "तहसील स्तर" पर दिवेश दूबे लंबीकूद एवम् ऊंचीकूद में द्वितीय स्थान, श्रेया सिंह गोला एवं डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान,श्रेया पटेल गोला व डिस्कस में प्रथम स्थान,श्रेया गौतम ऊंचीकूद में द्वितीय स्थान,अंश सिंह गोला में तृतीय स्थान,प्रियांशी यादव ऊंचीकूद में तृतीय स्थान, पलक पटेल लंबीकूद में तृतीय स्थान, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति पटेल, जैबलिंग थ्रो में द्वितीय स्थान, गोला में तृतीय स्थान,जिलास्तर पर प्रतिभाग बच्चों का कुछ इस प्रकार रहा श्रेया पटेल डिस्कस में द्वितीय , गोला में तृतीय,श्रेया गौतम एवं दिवेश दूबे दोनों का ऊंचीकूद में तृतीय स्थान रहा। जनपद स्तर के विजेता खिलाड़ियों का भी स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही प्रधानाचार्य महोदय द्वारा जनपद व मंडल के सभी शारीरिक शिक्षकों जिन्होंने इस प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया इन खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया उन सभी जनपद व मंडल के सभी शारीरिक शिक्षकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोट- जिसके बाद हमारे विद्यालय परिवार में खुशी एवं हर्षोल्लास का माहौल रहा।
Comments
Post a Comment