डाला छठ को लेकर अधिकारीयों ने किया घाटों का निरीक्षण।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहार डाला छठ के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न घाटों पवहारी बाबा घाट, पत्थर घाट, नवापुरा साई घाट मन्दिर घाट, ददरी घाट,कलेक्टर घाट, चीतनाथ घाट, आदि घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया । इसके पश्चात शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने व त्योहारों को सुरक्षित व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, उप जिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment