परम पूज्य संत बाबा भीखा दास की तपस्थली समाधि पर विराट मेले का आयोजन कल
*जन धमाका टाइम्स*
*अमानीगंज /अयोध्या*
थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहली गांव स्थित संत भीखा दास तपस्थली समाधि पर विराट मेले के आयोजन पर दिन में मशहूर आल्हा गायन का प्रोग्राम और बिरहा का कार्यक्रम किया गया है और रात में रंगारंग कार्यक्रम के लिए मशहूर नौटंकी का भी प्रोग्राम है साथ में विराट मेले का आयोजन कल दिनांक 09/11/2024 को लगने जा रहा है। जहाँ पर तपस्थली समाधि पर सुबह से लेकर के शाम तक का दर्शनार्थियों का ताता लगा रहता है प्रसाद चढ़ाने को लेकर के और लोग अपनी अपनी आस्था लेकर के लोग फूल माला मीठा और चादर भी चाढ़ते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए परिक्रमा भी करते हैं समाधि की सबसे अहम बात हैं कि पूज्य संत बाबा भीखा दास की भभूति सबसे महत्वपूर्ण है इसको लगाने से लोगों की रोग व्याधि भी समाप्त हो जाती है जो व्यक्ति श्रद्धा से पांच मंगलवार लगातार सुबह के समय दर्शन करता है तो उसकी मनोकामना आवश्यक पूर्ण हो जाती है पूज्य संत बाबा भीखा दास का वरदान है और हर मंगलवार को मेला भी लगता है और साल में एक बार विराट मेला लगता है।
Comments
Post a Comment