नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 19 दिसम्बर को यूसुफपुर में


ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।


गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित माता महाकाली मंदिर यूसुफपुर में 19 दिसम्बर 2024 को एक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाएगा। नेत्र परीक्षण की प्रक्रिया डॉ. स्नेहा सिंह, नेत्र सर्जन, ट्रामा सेंटर गाजीपुर द्वारा की जाएगी। इस शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शिविर का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव