माता महाकाली मंदिर परिसर में किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद का जांच ।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में आज दिनांक 19 दिसंबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद का जांच किया गया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक अनिवेश कुमार ने सैकड़ों नेत्र रोगीयों की जांच की ।जिसमें सौ से अधिक मरीज का जांच किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के 35 मरीज पाए गए। सभी मरीजों को निशुल्क दवा की ड्रॉप दि गई ।इन लोगों का मोतियाबिंद के सभी मरीजों का ऑपरेशन ट्रामा सेंटर गाजीपुर में किया जाएगा। जिसमें उपस्थित डॉक्टर मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आशीष राय, नेत्र चिकित्सा अन्वेष कुमार, फार्मासिस्ट श्री जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थित विनोद मद्धेशिया, बलराम जायसवाल , रामजी जायसवाल, उपेंद्र प्रजापति ने सहयोग किया।अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश ने सबका आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment