डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया




उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है जबकि यहां के कप्तान का कार्य देख रहे डॉ अजय पाल शर्मा को प्रयागराज  का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भेजा गया है। गौरतलब  है कि करीब 2 2 महीने तक डॉ अजय पाल शर्मा ने जौनपुर जिले की पुलिस महकमें  की कप्तानी करते हुए 100 से अधिक एनकाउंटर किए थे जिसमें चार कुख्यात बदमाश मार गिराए थे। अपनी अलग कार्यशैली के लिए डॉक्टर अजय पाल शर्मा को यहां के लोग  हमेशा याद करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव