स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर लोगों में भ्रम,
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद सम्पूर्ण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी पर चल रहा है। इसके अंतर्गत थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस विषय पर स्थानीय निवासियों में असमंजस और संकोच की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस पर टीम के सुपरवाइजर मोहम्मद यासीन ने स्पष्ट किया कि जो लोग स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार करेंगे, उन्हें बाद में पैसे देकर मीटर लगवाना होगा, जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। मीटर इंस्टालेशन की टीम में टेक्नीशियन आशीष, मनीष, प्रमोद और संदीप शामिल हैं, जो यह कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment