हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस का 28वाँ धूमधाम के साथ मनाया गया
लखनऊ। सरोजनी नगर में गौरी बिजनौर रोड स्थित हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस का 28 वें वार्षिक उत्सव के साथ स्वर्गीय हीरालाल यादव की 95जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने न्यू कैंपस बिल्डिंग का उद्घाटन करने के साथ-साथ स्वर्गीय हीरालाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न शाखाओं के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर प्राइमरी के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत समूहनृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कला संकाय द्वारा शान ए अवध, वाणिज्य विभाग द्वारा शिवनृत्य उपासना, विज्ञान संकाय द्वारा कालबेलिया, बी०एड० विभाग द्वारा महाकुम्भ, डीएलएड विभाग द्वारा समागम, बीएससी-कृषि द्वारा भारतीय विविधता पर आधारित समूहनृत्य, इण्टर कालेज द्वारा शिवपार्वती संवाद, पब्लिक स्कूल, बेंती द्वारा विष्णु भगवान पर आधारित नृत्य एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेज चेयरमैन रामसिंह यादव ने अपने स्वागत भाषण मे कहा कि हमारे संस्थान के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण क्षण है। इस सुनहरे अवसर पर आप सबको सम्बोधित करने का अवसर पाकर मैं स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय हीरालाल यादव द्वारा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किए गये अतुलनीय कार्यो को स्मरण करते हुए अपने आशीर्वचनों से छात्र छात्राओं को अभिसिंचित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव द्वारा एक छात्र सहित तीन टापर छात्राओं को साइकिल दिया गया तथा मेडल मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अन्य दर्जनों मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हीरालाल यादवजी की स्मृति में हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेज वर्ष- 1996 से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और स्वर्गीय हीरालाल यादव जी के सपनों को साकार कर रहा है। उन्होंने देश एवं समाज के विकास में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिवपाल सिंह यादव जी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब इस देश का भविष्य है आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही देश विकास करेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में मोहनलालगंज के सांसद आर० के० चौधरी, पूर्व सदस्य विधान परिषद एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की मुख्य प्रशासिका कांति सिंह सीबीएसई बोर्ड के कोऑर्डिनेटर डॉ० आनन्दमुनि, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी०एल० वर्मा, लखनऊ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, न्यू पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड कालेजेज के प्रबंधक व संस्थापक डी०जी० सिंह, महाविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक व पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव सहित चेयरमैन राम सिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रबन्ध निदेशक इंजीनियर अनुराग, प्रबन्ध निदेशिका इंजीनियर तनुष्का, डॉ० श्रेया, पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ० अनामिका श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम में सभी शाखाओं के प्राचार्य प्राचार्या एवं प्रधानाचार्यों में हीरालाल यादव लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार, हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन की प्राचार्या डॉ० चित्रा त्रिपाठी, बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाण्डेय, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूलसरोजिनी नगर की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल बेंती की प्रभारी यामिनी तिवारी, प्राइमरी सेक्शन की प्रधानाचार्य नीतू रस्तोगी के अलावा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हीरालाल यादव बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा होली नृत्य से किया गया। कार्यक्रम के अन्त में बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या प्रतिभा पाण्डेय के द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Comments
Post a Comment