तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर "वाणिज्य विभाग" की 4 छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 क्वालीफ़ाई कर बढ़ाया महाविद्यालय का मान




संवाददाता जन धमाका टाइम्स

 वाणिज्य विभाग, टी०डी० कालेज की छात्राएं स्मिता, खुशी प्रजापति, खुशी पाण्डेय, वंशिका गुप्ता ने सफलता का परचम लहरा कर विभाग सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। वाणिज्य विभाग की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार राहुल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओ को शुभकामनाए दिये और उनके द्वारा किए जाने वाले परिश्रम को भी सराहा । छात्राओं ने सफलता का श्रेय विभाग‌ के प्राध्यापक डॉ विशाल सिंह एवं डॉ अवनीश कुमार को देते हुए कहा कि सर के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से यह सम्भव हो पाया। महाविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने में छात्र व छात्राये हमेशा अपने परिश्रम व योग्यता से योगदान देते रहते है । जिससे अध्यापक गण का भी परिश्रम दिखता है। शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जिसपे चलकर कोई भी अपने  मंजिल को पा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव