वाराणसी व प्रयागराज जा रही बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत।


ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।आज दिनांक 15.02.2025 को समय सुबह लगभग 9 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर ग्राम- मीरनपुर सक्का के पास नेपाल की बस जिसका वाहन संख्या  (बागमती प्रदेश 03 001 ख 1965) जिसमें लगभग 42 यात्री सवार थे जो वाराणसी व प्रयागराज जा रहे थे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । *01 यात्री की दुखद मृत्यु हो गई व 16 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा तत्काल जिला अस्पताल गाज़ीपुर इलाज हेतु भेजा गया ।
घटना की सूचना पर तत्काल  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ,पुलिस अधीक्षक  द्वारा मौके पर जिला अस्पताल गाजीपुर पहुँचकर घायलों से बातचीत कर हाल जाना व संबंधित को उचित इलाज हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव