वाराणसी व प्रयागराज जा रही बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।आज दिनांक 15.02.2025 को समय सुबह लगभग 9 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर ग्राम- मीरनपुर सक्का के पास नेपाल की बस जिसका वाहन संख्या (बागमती प्रदेश 03 001 ख 1965) जिसमें लगभग 42 यात्री सवार थे जो वाराणसी व प्रयागराज जा रहे थे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । *01 यात्री की दुखद मृत्यु हो गई व 16 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा तत्काल जिला अस्पताल गाज़ीपुर इलाज हेतु भेजा गया ।
Comments
Post a Comment