नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, ग्राम विकास का किया संकल्प
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद विकास खंड के अंतर्गत हुए उप-निर्वाचन 2025 में विजयी हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह विकासखंड सभागार में संपन्न हुआ।
समारोह के दौरान खंड विकास अधिकारी ए डी ओ पंचायत अशोक कुमार ने नवचयनित ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जकरौली के सुरेंद्र राम और ग्राम पंचायत दौलताबाद की अंजली देवी ने अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण की।
इस मौके पर दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव, स्थानीय ग्रामीणों, तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। शपथ ग्रहण के बाद ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का अभिनंदन किया, उनका मुंह मीठा कराया, और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान और गांव के उन्नयन के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
Comments
Post a Comment