प्रधान के उपचुनाव में ज्योति सिंह निर्वाचित


 जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ। सीधे मुकाबले में ज्योति सिंह ने अंजना सिंह को 92 मतों से पराजित किया।  गांव में पड़े कुल 1182 मतों में ज्योति सिंह को कुल 618 मत जबकि अंजना सिंह को 528 मत प्राप्त हुए। 38 मत निरस्त हुआ था। निर्वाचन प्रधान ज्योति सिंह कार्यवाहक प्रधान   है। निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार राय ने नव निर्वाचित प्रधान को प्रमाण पत्र दिया। चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु ब्लाक मुख्यालय पर सुरक्षा हेतु भारी पुलिस कर्मी लगाए गए थे। बताते चले कि उक्त गांव की प्रधान किरन सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था।   ब्लाक मुख्यालय पर जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने जीत का श्रेय गांव के सभी मतदाताओं को दिया। कहा कि यह मेरी यह जीत मेरी जेठानी तत्कालीन ग्राम प्रधान स्व. किरन

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव