इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी के नाम एक शाम: साहित्यिक संगम में शायरी का अद्भुत माहौल


प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत स्थित ए के इंटरनेशनल स्कूल में ख़ाक फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "एक शाम इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी के नाम" का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर इश्तियाक अहमद ग़ाज़ीपुरी के नगर आगमन पर उनका सम्मान किया गया और उनकी नई किताब सहर सितारा का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल के वरिष्ठ शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अद्भुत समा बांधा।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की डाइरेक्टर कहकशाँ बेगम द्वारा शमा रौशन करके की गई। इसके बाद फैय्याज़ अंसारी ने ख़ाक यूसुफपुरी की नातपाक पेश की। इरशाद जनाब ख़लीली ने इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी का इस्तक़बाल किया और उनके साहित्यिक योगदान पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि, ग़ाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन में शायरी और कविता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि लेखनी व्यक्ति को स्थायी पहचान दिलाती है। विशिष्ट अतिथि, नगर के चेयरमैन रईस अंसारी ने कविता के माध्यम से समाज में बड़े भाई की भूमिका का महत्व बताया, जो अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को छोड़कर दूसरों की भलाई के लिए कार्य करता है।

कार्यक्रम में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें उस्ताद शायर आबिद सलेमपुरी की सदारत में शायरों और कवियों ने अपने बेहतरीन कलाम से श्रोताओं का दिल जीता। इसमें बनारस से आए शायर अज़फ़र बनारसी, दानिश इक़बाल बनारसी, आकिब बनारसी, और ग़ाज़ीपुर के शायर हन्टर ग़ाज़ीपुरी, समर ग़ाज़ीपुरी, ख़ालिद ग़ाज़ीपुरी, आदि ने अपनी शायरी का जलवा दिखाया। इसके अतिरिक्त, स्थानीय शायरों और कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर विभिन्न सम्मानित श्रोताओं का भी स्वागत किया गया, जिनमें डॉ. अख्तर हुसैन, शम्सा बेगम, शगुफ्ता यासमीन और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन इरशाद जनाब ख़लीली ने किया, और अध्यक्षता उस्ताद शायर डॉ. आबिद सलेमपुरी ने की। अंत में, स्कूल के चेयरपर्सन नेहाल अहमद ख़ान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव