धार्मिक गांव में आग की चपेट में आकर एक दर्जन झोपड़ियां राख, प्रभावित परिवारों को दी गई राहत।


ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।


(गाजीपुर) । जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव स्थित डीघा मौजे में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक बड़ा हादसा कर दिया। इस भीषण आग में एक दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे इन झोपड़ियों में रह रहे परिवारों का हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर के समय श्यामनरायण यादव की झोपड़ी में अचानक आग लगने से शुरू हुई। तेज हवा के कारण आग की लपटें आस-पास की अन्य झोपड़ियों तक फैल गईं। देखते ही देखते आग ने एक दर्जन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गांववाले तुरंत आग बुझाने का प्रयास करने लगे और इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में श्यामनरायण यादव की चार, राजेश्वरी की तीन, वीरेंद्र यादव की तीन, नागेश्वर की दो और सीताराम की एक झोपड़ी जल गईं।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मुहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी और सीओ शेखर सेंगर भी प्रभावित गांव में पहुंचे। उन्होंने आग में जलने वाले परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और तत्काल राहत के तौर पर प्रभावितों को एक-एक कंबल और 30-30 किलो राशन वितरित किया। इसके अलावा, स्थानीय लेखपाल को नुकसान का पूरा विवरण तैयार करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

इस दुर्घटना में न केवल घरों का सामान जलकर राख हो गया, बल्कि गांव के लोगों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीएम और सीओ ने प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का वादा किया है ताकि पीड़ितों को शीघ्र ही पुनः बसाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव