राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।



रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह एवं डॉ.राज यादव योग प्रशिक्षक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवको ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित  लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आये डॉ. राज यादव ने संबोधित  करते हुए कहा की इस तरह की राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से छात्रों के बहुमुखीय व्यक्तित्व का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत है "मैं नही बल्कि आप" यह सिद्धांत इस बात पर जोर देता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है यह लोकतांत्रिक जीवन का सार है।
 कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया समस्त कार्यक्रम का संचालन वर्तिका सिंह ने किया। 
इस मौके पर आनंद दुबे डॉ. अरविंद उपाध्याय, शरद सिंह धरमशेन सिंह (बब्बू )और रंजीत, गौतम, शिवांगी यादव, सुहानी प्रजापति, श्वेता जयसवाल, स्वाति जयसवाल, खुशी सिंह करिश्मा यादव, अनामिका प्रजापति, अंशिका यादव, अलका यादव ,खुशी यादव, विनायक मौर्य  अमन खारवार, रोशन गौतम, शिवम गौतम इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव