गंगा स्नान करते समय बालक डूबा।


ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।


 गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत गौसपुर कोयला बाबा गंगा नदी घाट पर  स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पांच लोग तेज धारा में बहने लगे। स्थानीय लोगों की तत्परता से चार को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 15 वर्षीय गोलू पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा लापता हो गया।

घटना थाना नोनहरा के ग्राम बेलपथरा की है, जहां विश्वकर्मा परिवार पूजा-पाठ के बाद गौसपुर के कोयला बाबा घाट पर स्नान कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से पांच लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चार को बचा लिया, लेकिन गोलू गहरे पानी में डूब गया। घटना दोपहर लगभग 12 बजे दोपहर को बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी रामसजन नागर, तहसीलदार और लेखपाल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया। 
इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है और गोलू के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहा है। प्रशासन और गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव