गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव



ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।


गाजीपुर। जनपद के थाना खानपुर के ग्राम उचौरी में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों युवकों के शव गांव के बाहर एक बगीचे में बरामद हुए, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस वारदात में मारे गए युवकों की पहचान अमन चौहान (18 वर्ष) और अनुराग सिंह (29 वर्ष) के रूप में हुई है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
दो युवकों की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण आक्रोशित हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

फिलहाल, पुलिस हत्या के पीछे की असल वजह और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव