श्रीमद्भागवत कथा सुननें मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते है- गणेश जी महराज


 
दीदारगंज-आजमगढ़
दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर (अष्टी प्रांगण)पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन रविवार को कथावाचक गणेश जी महराज नें कहा कि भक्ती भागवत कथा सुनने वाले हर ब्यक्तित के अंदर स्वतः हृदय में वास कर जाती है।उन्होंन कहा कि भागवतकथा ही भगवान है और भगवान ही भागवत कथा है जो जीवन की खाक को मिटा दे उसी को भागवत कथा कहते है भागवत कथा के श्रवण पान से ही जन्म जन्मातर के समस्त पाप कट जाते है

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव