अराजकतत्वों द्वारा एक बीघे की सरसों जला कर राख कर दिया गया*


जौनपुर - रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रामपुर ग्राम सभा मई वार्ड नंबर 2 में एक बीघे की सरसों का फसल काटकर एक जगह रखा गया था कुछ शरारती तत्वों द्वारा बीती रात लगभग 1:30 बजे आग लगा दिया गया जिसमें खेत में रखा सरसों जल कर नष्ट हो गया आपको बता दें की ग्राम सभा मई के किसान बाबूलनाथ दुबे ऊर्फ चंदू दुबे अपनी खेत बोने के लिए अधिया मई के ही फूलचंद गौतम को खेती करने के लिए दिया था कई महीने परिश्रम करने के बाद सरसो तैयार हुआ था सरसों को देखर किसान बहुत खुश हुआ था कुछ ही दिन बाद मड़ाई करने की तैयारी हो रही थी कुछ लोगों की निगाह उस पर पड़ी जिसे देखकर उसे नागवार लगा इसी को लेकर कुछ शरारती तत्व द्वारा रात में जला दिया गया जिससे लगभग आज की कीमत 30 से 35 हजार की फसल जलकर नष्ट हो गई कुछ अराजक तत्व रात में शराब गांजा के नशे में घूमते रहते है प्रशासन ऐसे लोगों को पकड़कर अगर कार्यवाही करें तो ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होगी

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव