उपजिलाधिकारी ने किया विद्यालय निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय, चांदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते और चारदीवारी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने विद्यालय की भूमि और रास्ते का मुआयना किया और ग्रामीणों से इस संबंध में उनके विचार जाने। ग्रामीणों ने वर्तमान में खेतों में खड़ी फसल का हवाला देते हुए पैमाइश को फसल कटाई के बाद कराने का अनुरोध किया, जिसे उपजिलाधिकारी ने सहमति प्रदान की। साथ ही, ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे रास्ते और विद्यालय भूमि के सीमांकन कार्य में पूरा सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव, चंद्रभान राय उर्फ डब्लू राय सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनकी शिक्षा के स्तर को परखने के लिए पाठ्यपुस्तकों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने दिया।
Comments
Post a Comment