धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के विकासखंड भांवरकोल अंतर्गत सामाजिक न्याय और समानता के पुरोधा, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती भांवरकोल क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम और राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई। ब्लॉक मुख्यालय से लेकर समस्त ग्राम पंचायतों तक अंबेडकर जयंती का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया।
पूर्व संध्या पर चला विशेष स्वच्छता अभियान
जयंती के एक दिन पूर्व, 13 अप्रैल को क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। यह कार्य सफाईकर्मियों, ग्राम सचिवों और ग्राम प्रधानों की सक्रिय सहभागिता से संपन्न हुआ। सभी ने मिलकर सामाजिक चेतना और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
खंड विकास अधिकारी ने दी श्रद्धांजलि
आज 14 अप्रैल को क्षेत्र पंचायत मुख्यालय भांवरकोल में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) श्री महेंद्र प्रसाद यादव ने डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वहां उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी श्रद्धा भाव से पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉ. अंबेडकर के योगदान को किया गया याद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत श्री सूर्यभान राय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि वे सामाजिक न्याय के सशक्त पक्षधर थे। उन्होंने दलितों, वंचितों, शोषितों और महिलाओं के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण श्री संजय कुशवाहा, सचिव श्री पंकज त्रिपाठी, श्री सोमनाथ शुक्ला, लेखा लिपिक श्री प्रमोद बाबू, प्रधान श्री हरिशंकर, श्री अश्विनी भास्कर, श्री महेंद्र गौड़, श्री राजकुमार, श्री राम प्रकाश, श्री मन्नू कुशवाहा, श्री सत्येंद्र मौर्य, श्री विपुल कुमार सहित कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment