दो बाल अपचारियों को छिनैती की मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नकब्जन, चोरों , अवैध शस्त्रों, मादक द्रव्यों, गोवंश के अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों आदि की चेकिंग व कार्रवाई के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्रा अधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षक व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव पूरी टीम चिता द्वितीय के कर्मचारीगण ,कांस्टेबल प्रमोद कुमार व आशीष कुमार के रवाना सुधा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग से गिरफ्तार दो बाल अपचारी आशीष पुत्र आजाद चंद्राराम निवासी ग्राम मलिक शाहपुर थाना रामपुर माझा उम्र 17 वर्ष, संदीप कुमार पुत्र विनोद राम निवासी ग्राम मलिक शाहपुर थाना उम्र लगभग 15 वर्ष के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद होना पाया गया। बरामद मोबाइलों के बारे में पूछा गया तो संदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल अपनी है । आशीष ने बताया कि रेडमी की मोबाइल जो मेरे पास से मिली है वह नसीरपुर से दिनांक 10 अप्रैल 25 को हम दोनों ने छीनी थी तथा बरामद मोटरसाइकिल अपाची सफेद रंग के नंबर प्लेट को देखा गया तो उसे पर यु पी 61ए एफ 0520 अंकित है। जिसके संबंध में पूछताछ किया गया तो आशीष कुमार उपरोक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरे पिता आजाद चंद्र के नाम से है। इसी मोटरसाइकिल से हम तीनों ने छीनैती की थी इसके बाद मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो मौके पर कोई कागजात नहीं दिखा सके ।इसके बाद कारण गिरफ्तारी बताते हुए अंतर्गत धारा 304 (2), 317 (2 )बीएनएस में समय लगभग 1.45 बजे बाल अपचारी गण को पुलिस हिरासत में लिया गया। मुकदमा अपराध संख्या 113 / 2025 धारा 304(2) बीएनएस को मुकदमे के धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। बाल अपचारी को हिरासत में व माल को कब्जा पुलिस लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष यादव, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव व आशीष कुमार उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment