खड़ी अरहर की फसल काट कर उठा ले गए चोर। प्राथमिकी दर्ज
मड़ियाहूं विकास खंड राम नगर अंतर्गत सरौना ग्राम सभा में चोरों ने रहर की खड़ी फसल काट कर उठा ले गए । ग्राम वासी शोभनाथ मिश्र पुत्र स्व. मुरलीधर मिश्र जब सुबह अपने खेत में टहलने पहुंचे तो पूरी फसल गायब देख हैरान हो गए । और आस पास पता लगाने की बाद पत्र चला कि रमेशचंद्र पुत्र हरि प्रसाद, अजय पुत्र रमेश चंद्र, लाल साहब पुत्र मिन्नन निवासी सरौना फसल काट कर अपने घर की पीछे रखे है। जब शोभनाथ मिश्र उनके घर गए तो वह उन्हें डांट कर वहां से भगा दिए । परेशान होकर शोभनाथ मिश्र प्राथमिकी दर्ज कराई प्रशासन के आने पर सभी लोग फरार है । अंतिम सूचना तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।
Comments
Post a Comment