सुल्तानपुर ग्राम सभा में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी

संवाददाता मोनू चौहान जन धमाका टाइम्स

विकास खंड करंजा कला के अंतर्गत प्रा०वि० सुल्तानपुर की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल  के निर्देशन मे प्रभारी प्रधानाध्यापक  स्वतंत्र कुमार पटेल के नेतृत्व में स्कूल चलों अभियान रैली व नामांकन जागरुकता हेतु ग्राम सभा सुल्तानपुर में डोर टू डोर सम्पर्क किया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक जिसमे जीनत शमीम,कविता मौर्या, बबिता यादव, अनीता यादव व सन्तोष कुमार तथा ग्राम सभा के प्रधान ज्ञानसिंह और बी.एल.ओ.मंजू देवी भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव