सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, पोखरी में बहा हजारों लीटर तेल, ग्रामीणों में मची लूट की होड़।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।जनपद में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैंकर के चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन संतुलन खो बैठा और यह हादसा हुआ। टैंकर पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की एक खाली पोखरी में बह गया। देखते ही देखते पूरी पोखरी तेल से लबालब हो गई।
जैसे ही यह खबर आस-पास के गांवों में फैली, लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम, बोतल, यहां तक कि अपने स्कूटर और बाइक की डिक्की तक लेकर तेल भरने दौड़ पड़े। कुछ ही समय में पोखरी के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार तेल इकट्ठा करने लगे।
हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग काफी देर तक तेल भरते रहे।
नंदगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस टैंकर के मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच जारी है।
यह घटना जहां एक ओर दुर्घटना की गंभीरता को उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की प्रतिक्रिया भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Comments
Post a Comment