संचारी रोगों की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की भी हुई समीक्षा।


ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर ।जनपद के मोहम्मदाबाद विकासखंड के सभागार में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों की रोकथाम, लर्निंग लैब, आर.आर.सी. केंद्र की प्रगति तथा ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा रहा।

अशोक कुमार ने बैठक के दौरान ग्राम स्तर पर संचारी रोगों के बढ़ते प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए सचिवों को निर्देशित किया कि गांवों में व्यापक स्तर पर छिड़काव, सफाई तथा अन्य प्रभावी उपायों को अपनाकर रोगों की रोकथाम सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर कोई असुविधा आती है, तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।

बैठक में लर्निंग लैब के संचालन व उपयोगिता को लेकर सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आर.आर.सी. केंद्र की वर्तमान स्थिति और कार्यों की जानकारी भी ली गई।

इस समीक्षा बैठक में विकासखंड अंतर्गत सभी 89 गांवों के सचिव मौजूद रहे। अशोक कुमार ने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करें।

बैठक का समापन आपसी समन्वय और तत्परता के साथ जनहित में कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव