ग्राम सभा चक गोपालपुर में सार्वजनिक निःशुल्क प्याऊ उद्घाटन

संवाददाता जन धमाका टाइम्स
विकास खंड करंजाकला अंतर्गत ग्राम सभा चक गोपालपुर में पंचायती राज विभाग जौनपुर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर बढ़ती गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को प्यास से परेशानी का सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य से वहा मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पंकज कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य, डा. राम कृष्ण यादव स. वि. अ.(पंचायत), पवन कुमार खंड विकास अधिकारी करंजाकला जौनपुर, नत्थू लाल गंगवार जी. प. रा. अ. जौनपुर आदि लोग उपस्थित रहे। और इस सराहनीय कार्य की शुरुआत किए।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव