ग्राम सभा चक गोपालपुर में सार्वजनिक निःशुल्क प्याऊ उद्घाटन
संवाददाता जन धमाका टाइम्स
विकास खंड करंजाकला अंतर्गत ग्राम सभा चक गोपालपुर में पंचायती राज विभाग जौनपुर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर बढ़ती गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को प्यास से परेशानी का सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य से वहा मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पंकज कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य, डा. राम कृष्ण यादव स. वि. अ.(पंचायत), पवन कुमार खंड विकास अधिकारी करंजाकला जौनपुर, नत्थू लाल गंगवार जी. प. रा. अ. जौनपुर आदि लोग उपस्थित रहे। और इस सराहनीय कार्य की शुरुआत किए।
Comments
Post a Comment