विकास खंड करंजाकला में सार्वजनिक निःशुल्क प्याऊ उद्घाटन
विकास खंड करंजाकला में पंचायती राज विभाग जौनपुर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर बढ़ती गर्मी में किसी को भी प्यास से परेशानी न होने पाए और आने जाने वाले लोगो को पानी के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा एक अनूठा पहल किया गया है। जो कि सराहनीय कार्य है इस कार्यक्रम की शुरुआत वहा उपस्थित मुख्य रूप से पवन कुमार खंड विकास अधिकारी करंजाकला जौनपुर व डा. राम कृष्ण यादव स. वि. अ.(पंचायत), अश्वनी सिंह सचिव, नागेन्द्र यादव सचिव, प्रमोद यादव सचिव, अवधेश यादव सचिव, मुकेश मौर्या सचिव, नवनीत सिंह सचिव, अमित सोनकर सचिव, मंगला यादव, जंगबहादुर यादवआदि लोग उपस्थित रहे। सबसे पहले खंड विकास अधिकारी पवन कुमार और डा. राम कृष्ण यादव ने पानी पीकर और पक्षियों के पीने के लिए पानी रखकर प्याऊ की शुरुआत किए और उपस्थित लोगों से अपील किए कि इंसानों के साथ साथ जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था आप सभी जरूर करे।
Comments
Post a Comment