विकास खंड करंजाकला में सार्वजनिक निःशुल्क प्याऊ उद्घाटन

 संवाददाता जन धमाका टाइम्स
विकास खंड करंजाकला में पंचायती राज विभाग जौनपुर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर बढ़ती गर्मी में किसी को भी प्यास से परेशानी न होने पाए और आने जाने वाले लोगो को पानी के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा एक अनूठा पहल किया गया है। जो कि सराहनीय कार्य है इस कार्यक्रम की शुरुआत वहा उपस्थित मुख्य रूप से पवन कुमार खंड विकास अधिकारी करंजाकला जौनपुर व डा. राम कृष्ण यादव स. वि. अ.(पंचायत), अश्वनी सिंह सचिव, नागेन्द्र यादव सचिव, प्रमोद यादव सचिव, अवधेश यादव सचिव, मुकेश मौर्या सचिव, नवनीत सिंह सचिव, अमित सोनकर सचिव, मंगला यादव, जंगबहादुर यादवआदि लोग उपस्थित रहे। सबसे पहले खंड विकास अधिकारी पवन कुमार और डा. राम कृष्ण यादव ने पानी पीकर और पक्षियों के पीने के लिए पानी रखकर प्याऊ की शुरुआत किए और उपस्थित लोगों से अपील किए कि इंसानों के साथ साथ जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था आप सभी जरूर करे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव