ट्रैक्टर पलटने से 20 वर्षीय युवक की मौत – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम।


ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।


 गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत 
मंगलवार रात को  एक हृदयविदारक हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक और आक्रोश में झोंक दिया। कोतवाली क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास मिट्टी गिराते समय एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे 20 वर्षीय राजेश यादव की दर्दनाक मौत हो गई।

राजेश, जो गांव के ही शिवजी यादव का बेटा था, एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रात लगभग 8:30 बजे वह मिट्टी ढोने गया था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ईंट भट्ठे पर मौजूद मजदूर व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जैसे ही खबर गांव पहुंची, मातम छा गया। शोक में डूबे ग्रामीणों ने गुस्से में शव को यूसुफपुर स्टेशन रोड पर रखकर कई घंटे तक रास्ता जाम किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा मिले और दोषियों पर कार्रवाई हो।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच का आश्वासन दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है, जहां अनुभवहीन, नाबालिग चालकों से ट्रैक्टर चलवाए जाते हैं। क्षमता से अधिक मिट्टी लादना, ट्रैक्टरों की खस्ताहाल स्थिति और सुरक्षा उपायों की घोर अनदेखी आम हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और खनन माफिया के गठजोड़ का नतीजा है।
उसके माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग दुखी हैं और चाहते हैं कि इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अब जागे और ठोस कार्रवाई करें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव