तहसील गेट पर लगी निशुल्क प्याऊ: उपजिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, राहगीरों के लिए राहत की


 
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।


गाजीपुर।जनपद में 
भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से मुहम्मदाबाद नगर पालिका क्षेत्र के तहसील मुख्य द्वार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इस जनसेवा कार्य का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुड़ से मुंह मीठा किया और प्याऊ से ठंडा जल ग्रहण कर सेवा का प्रतीकात्मक आरंभ किया।

इस प्याऊ की स्थापना समाजसेवी राम आसरे ठाकुर के सौजन्य से की गई है। इसका उद्देश्य राहगीरों, अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को तपती गर्मी में ठंडा व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि लोग गर्मी से कुछ राहत पा सकें और प्यास बुझा सकें।
इस जनहितकारी पहल के उद्घाटन अवसर पर नगर के अनेक सम्मानित नागरिक, अधिवक्ता, शिक्षक व नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार, जय हिंद (शिक्षक), तेज बहादुर, राजेंद्र पाल बिंद, रिंकू (संचालिका), शिक्षिका एवं सेवा दल के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और ऐसे कार्यों से लोगों में सकारात्मक सोच का संचार होता है।
यह प्याऊ न केवल जल सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और सेवा की भावना को भी दर्शाता है। इस प्रकार की व्यवस्थाएं न केवल प्यास बुझाती हैं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी बोध कराती हैं। उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य निरंतर होते रहेंगे और समाज सेवा की यह परंपरा आगे बढेगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव