नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जगह – जगह पर किया गया लोकार्पण


संवाददाता जन धमाका टाइम्स
नगर पालिका परिषद, जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत मो० मीरपुर में संजय गौतम के मकान से रामआसरे के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.50 लाख, मो० विशेषरपुर में गिरजा शंकर के घर से निहोर के घर तक व छोटई के मकान से चीरन गौतम के मकान तक इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य रू0-5.42 लाख, मो० सिपाह में कपिल पान वाले के मकान से कैप्टन जहिर के मकान तक बीच में नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.32 लाख, मो० मरदानपुर में बंशराज साहू के मकान से अतुल श्रीवास्तव के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.99 लाख तथा मो० मरदानपुर में स्टेशन रोड पर मौर्या आप्टिकल से जी०जी०आई०सी० स्कूल गली तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य रू0-8.69 लाख का लोकापर्ण आज दिनांक 26.05.2025 को मा० अध्यक्ष महोदया, नगर पालिका परिषद, जौनपुर (श्रीमती मनोरमा मौर्या) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा० अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि डॉ० रामसूरत मौर्या के लोकापर्ण स्थल पर पहुँचने पर उपस्थित लोगों ने पुष्पों का हार भेंट करते हुए जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्थानीय जनता ने उक्त कार्य के लोकापर्ण होने की स्थिति में वर्तमान पालिका अध्यक्ष द्वारा की गयी उपलब्धियों पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। जिस पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जय घोस करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जयशंकर बिन्द मा० सभासद, अलमास अहमद सिद्धीकी मा० सभासद, अनिल यादव मा० सभासद, अनिता यादव मा० सभासद, संतोष मौर्या मा० सभासद, सागर अवर अभियन्ता सिविल, इन्द्रेश यादव अवर अभियन्ता सिविल, रागिनी मौर्या अवर अभियन्ता जलं, प्रियंका यादव अवर अभियन्ता जल, अवधेश यादव सफाई निरीक्षक, अवधेश कुमार राय कार्यालय अधीक्षक, अरविन्द यादव लिपिक, संतोष शुक्ला मेठ, गुलजार अली मेठ, संजीव यादव, रामजीत मौर्या, रामजी पाल, शिवकुमार मौर्या, रामसकल मौर्या, अधीर मौर्या, अरविन्द मौर्या, रोहित मौर्या, विजय यादव, लालू प्रसाद कान्दू, सहादुर, पन्नालाल, अरूण कुमार श्रीवास्तव, इमरान, अनवर आदि लोग उपस्थित थें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव