उप खण्ड पर तैनात एसडीओ मुरलीधर मौर्य के कार्य से आम जनता कर रही सराहना।
रामपुर बिजली विभाग उप खण्ड आफिस पर तैनात एसडीओ मुरलीधर मौर्य का क्षेत्र की आम जनता कर रही है सराहना क्षेत्र के रामपुर पंचवल बीकापुर सेमुही सपही विजयगिर आलमगंज सेहरा आदि गांव की जनता बोल रहे की जब से एसडीओ मुरलीधर चार्ज लिए है तब से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत है जैसे क्षेत्र की जनता बिल मीटर लाइन खराबी से संबंधित शिकायत लेकर जाती हे एसडीओ तुरंत बैठा कर निस्तारण करते है और दिन हो या रात जब भी कोई उपभोक्ता कोई भी शिकायत करता है तुरंत उस विभाग के कर्मचारी से बात कर निस्तारण करते है और उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर देकर कहते है कि अगर क्षेत्र में लाइट खराबी मीटर संबंधित अगर कोई नहि सुनते है तो आप हमे अवगत कराइए इस बात को लेकर क्षेत्र में बड़ी चर्चा है कि रामपुर क्षेत्र में बिजली विभाग में ऐसे ही अधिकारी की जरूरत थी जैसे एसडीओ आए है
Comments
Post a Comment