माता महाकाली मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन, देर रात तक गूंजता रहा भजन-कीर्तन।


ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।



 गाजीपुर। जनपद के 
थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर कला स्थित प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर में मंगलवार की रात को धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में भव्य भंडारे और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से माता रानी के शृंगार एवं अभिषेक से हुई। माता को विविध प्रकार की पूजन सामग्रियों से भोग अर्पित किया गया और विशेष हवन-पूजन का आयोजन कर विश्व कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। श्रद्धालु भक्तों ने अग्नि को आहुति देकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु प्रार्थना की।

पूरे आयोजन की देखरेख छांगुर प्रसाद तिवारी द्वारा की गई। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराई। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, फल, एवं मिष्ठान अर्पित कर माता रानी के दर्शन किए। विशेष रूप से दुर्धरा गांव से आए श्रद्धालुओं ने भी माता महाकाली के दरबार में दर्शन-पूजन कर अपनी आस्था प्रकट की और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में भजन-कीर्तन की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रसिद्ध भजन गायक राजेंद्र शर्मा ने "बड़ा निक लागेला मैया के लाल चुनरी" और हरि नारायण सिंह यादव ने "निमिया के डार मैया" गीत गाकर उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालु देर रात तक भजन-कीर्तन में लीन रहे।

भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस पावन अवसर पर विनोद मद्धेशिया, सुशांत राय, रामविलास प्रजापति, प्रियांशु गुप्ता, भरत शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, गुड्डू तिवारी सहित कई श्रद्धालु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बना, जिसे श्रद्धालुओं ने अत्यंत आनंद और श्रद्धा के साथ मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव